हरिद्वार की दीक्षा चौहान से ली है योग शिक्षा
हरिद्वार। जर्मनी देश की रहने वाली थेरेसा को योग का प्रेम हिंदुस्तान खींच लाया। पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक जर्मन युवती स्कूल के छात्र-छात्राओं को योग सिखाने की शिक्षा दे रही है।
दीक्षा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृष्णपाल चौहान व प्रधानाचार्य रजनी चौहान की पुत्री दीक्षा कई सालों से यूरोप के कई देशों में रूस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और साऊथ अफ्रीका में योग शिक्षा का प्रचार कर रही हैं। जर्मनी के शहर बर्लिन निवासी युवती थेरेसा ने हरिद्वार की दीक्षा से योग शिक्षा ली थी। इन दिनों विदेशी युवती अपने योग प्रेम के चलते स्कूल में बच्चों को योग क्रिया के माध्यम से निरोग रहने के प्रति जागरूक कर रही है। योग नगरी हरिद्वार में विदेशी युवती का बच्चों को योग की शिक्षा देना और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्य को ग्रामीण भी काफी सराहना कर रहे हैं।