गणेश वैद
ऋषिकेश/हरिद्वार। अहमदाबाद से चलकर ऋषिकेश को आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आईं है। फिलहाल आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिसके बाद ट्रेन को तुरुस्त कर ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रुड़की के नजदीक इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठने लगा,लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसमे आग निकलती दिखी।
रुड़की आरटी सेंटर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोच मेे बैठे सभी यात्री ट्रेन से बाहर आ गए। गनीमत ये रही कि समय रहते रेल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया।