ऋषिकेश। विदेशी धरती मेे जन्मी 67 वर्षीय कैनेडियन महिला की मौत के बाद उसकी इच्छानुसार हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। महिला कनाडा से यहां योग सीखने अपनी महिला मित्र नाया के साथ आईं थीं।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया कि कैथरीन 65 वर्ष लक्ष्मण झूला स्थित श्री योगा आश्रम में अपनी महिला मित्र नाया के साथ योग सीखने कनाडा से आई थी। बीते कुछ रोज पहले कैथरीन की तबीयत खराब होने पर उसे एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतका के पंचनामे की कार्रवाई कर सूचना1का दूतावास के माध्यम से उसके परिजनों को दी ।
परिजनों ने ईमेल के माध्यम से दूतावास को सूचित किया गया कि मृतक महिला मित्र नाया को मृतक महिला के अंतिम संस्कार किए जाने और अन्य सभी अधिकार दिए जा रहे हैं। जिसके बाद मृतक महिला कैथरीन का पोस्टमार्टम कराकर शव उसकी महिला मित्र के सुपुर्द कर दिया गया।
नाया ने बताया कि कैथरीन द्वारा अपनी मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार हिंदू विधि विधान से किए जाने की बात कही गई थी। जिस पर पुलिस ने महिला के शव को महिला योग आश्रम के मालिक और कर्मचारियों की सहायता से स्थित मुक्तिधाम लाकर हिंदू विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक महिला की मित्र नाया ने पुलिस द्वारा की गई सहायता के लिए पौड़ी प्रशासन को पत्र लिखकर धन्यवाद किया है।