जनता की धार्मिक भावना से खिलवाड़ कर रही त्रिवेन्द्र सरकार
हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने कहाकि त्रिवेन्द्र सरकार को गंगा को पूर्व की हरीश रावत सरकार द्वारा स्कैप चैरल घाषित किए जाने के शासनादेश को वापस लेना चाहिए। कहाकि गंगा के किनारे योगी सरकार के मकबरे का निर्माण होने के कारण सरकार इस पर मौन साधे हुए है।
पत्रकारों से शुक्रवार को वार्ता करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी ने कहाकि जिस समय हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी से डामकोठी तक गंगा को स्कैप चैनल घोषित किया था उसे समय त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इसका विरोध किया था। अब सत्ता में ढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी त्रिवेन्द्र सरकार ने पूर्व की सरकार के इस फैसले को नहीं बदला। कहाकि गंगा के किनारे योगी सरकार के मकबरे का निर्माण होने के कारण सरकार जनता की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहाकि यह आलम तब है जब भाजपा सरकार स्वंय को हिन्दुओं की सरकार होने का दंभ भरती है। कहाकि यदि जब तक योगी सरकार के मकबरे का निर्माण नहीं हो जाता तब तक सरकार ऐसे ही धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करती रहेगी। कहाकि उत्तराखण्ड सरकार योगी सरकार के दवाब में है और तभी जिस निर्णय का उन्होंने स्वंय विरोध किया था उसको भी नहीं बदल रही है।