हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलाने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज हरकी पैड़ी घण्टाघर पर सांकेतिक मौन व्रत धारण कर अपना विरोध दर्ज किया। आप ने बीजेपी को हिन्दू विरोधी सरकार बताया।
इस अवसर पर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र व चेहरा जनता के बीच आ चुका है। धर्म की आड़ लेकर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार में आज सबसे ज्यादा पीडि़त हिन्दू समाज ही है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार कोविड नियमांे का हवाला देती है, किन्तु वहीं बड़ी-बड़ी रैलियां निकालती है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। बीजेपी की यह जन आशिर्वाद नही बल्कि प्रायचित यात्रा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी ने साढ़े 4 सालों में 3 मुख्यमंत्री बदले हैं। इनके पास न नियत है न ही काम करने की नियति। देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज लामबंद है पर सरकार आंख मूंद कर बैठी है। उन्होंने कहाकि भाजपा राज में महंगाई चरम पर है, व्यापारी, युवा हर वर्ग पीडि़त है।
प्रदेश सचिव कोर कमेटी अनिल सती ने कहाकि जब सरकार जन आशीर्वाद रैली निकाल सकती है तो कोर्ट, स्विमिंग पूल, शॉपिंग मॉल खोल सकती है तो मंदिर क्यों नहीं। क्या कोविड नियम सरकार के कार्यक्रमों पर लागू नहीं होते। उन्होंने कहाकि ये दोहरा रवैय्या आम आदमी के साथ क्यों। उन्होंने कहाकि देवस्थाननम बोर्ड पर तमिलनाडु और केरल में बीजेपी विरोध करती है और उत्तराखण्ड में जब इनकी सरकार है तो इसे लागू करती है। मंदिरों पर सरकार की पैनी नजर है। आज मौन व्रत के जरिये सरकार के बंद पड़े कानांे तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इस अवसर पर यशपाल सिंह चौहान, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, सोमवीर मयंक गुप्ता, नरेंद्र कोरी, भरत भूषण गुप्ता,देवेंद्र कठैत, राकेश यादव, गीता देवी, साहूकार सिंह, सुरेश तनेजा, किरण दुबे, प्रवीण कुमार, रवीं वर्मा, विक्की खत्री, मोहित मौजूद रहे।