हरिद्वार। जंगल में जानवरों को चराने के लिए गए एक युवक को कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह इरफान उम्र 22 वर्ष पुत्र लियाकत निवासी ग्राम भोगपुर, थाना पथरी हरिद्वार जंगल में जानवरों को चराने के लिए गया था। इसी दौरान इरफान ने गुलाब पुत्र बाबू, मांगा, सोनू समेत छह लोगों को कच्ची शराब बनाते हुए देख लिया। इरफान को देखकर यह सभी हक्के-बक्के रह गए। इसके साथ ही इरफान के साथ अपशब्दों का प्रयोग भी किया। विरोध करने पर सभी ने इरफान को रस्सी से बांधकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इरफान किसी तरह से उनके चुगंल से बंचकर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।