गणेश वैद
हरिद्वार। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब तीन लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक नशा तस्कर स्मैक सप्लाई देने जा रहा है। सूचना पर टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर आरोपी तस्कर को लालपुल नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 29.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी मोहल्ला रामपुर निकट रविदास मन्दिर गंगनहर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।