जिस बंदूक से युवक रैली में दिखा रहा था रौब,वह निकली नकली;चालान कटते ही निकली हेकड़ी

Crime Rishikesh

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। चुनावी रैली में नकली बंदूक से झूठा रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हुए नगर निगम चुनावों के दौरान एक प्रत्याशी के विजय जुलूस में एक युवक द्वारा बंदूक लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने युवक को चिन्हित कर थाने बुलाया तो पता चला कि युवक जिस बंदूक को लहराते हुए रौब गालिब कर रहा था वह तो मात्र खिलौना थी दरअसल वह लकड़ी की बनी नकली बंदूक से खुद को हीरो साबित कर रहा था। पुलिस ने शांतिभंग की धारा 170 के तहत आरोपी युवक मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार राजभर निवासी गली न012, वीरपुर खुर्द, नेहरुग्राम, थाना ऋषिकेश का चालान कर दिया है। हालांकि जिस नेताजी के विजय जुलूस की आरोपी युवक शोभा बढ़ा रहा था, उन नेताजी ने भी पल्ला झाड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *