रुड़की/संवाददाता
पिछड़े बहुजन एकता मंच ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर में बीटी गंज स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा प्रसाद वितरण किया। मंच के जिलाध्यक्ष पवन पाल ने ” तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द” जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहा। मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकुर सैनी नगला ने युवाओं को उनके बताएं मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन करके एक देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन पाल, मुख्य प्रवक्ता युवराज अंकित सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकुर सैनी नगला, अनुपम सैनी, राहुल कश्यप, मनीष कश्यप, मंजीत राठौर, अजय कश्यप, आशू सैनी, जॉनी सैनी, शुभम सैनी आशु, अनिल सैनी, सुमित कश्यप ठसका और शिव कुमार सैनी कुरडी आदि दर्जनों युवा मौजूद रहे।