हरिद्वार। अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि उनके और हरिगिरि के बीच कोई मतभेद नहीं है। कुछ लोग गलत बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हंै। अखाड़ा परिषद के सभी पदाधिकारी पूरी तरह एकजुट हैं। परिषद में किसी प्रकार का कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। सभी पदाधिकारी एक साथ मिलकर महाकुंभ 2021 को सकुशल संपन्न कराएंगे।
कहाकि अखाड़ा परिषद संतों के हितों से किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तैयारियों को लेकर तेरह अखाड़ों के संतों से व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। टीवी शो बिग बाॅस के सवाल के जवाब पर नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि बिग बाॅस में भारतीय संस्कृति को नष्ट करने जैसी गतिविधियां दिखाई पड़ रही हैं। इस तरह के शो समाज को विघटन की और ले जाते हैं। शो के माध्यम से कलाकार लगातार लड़ाई झगड़ा दिखाकर अन्य परिवारों में भी मतभेद जैसी स्थितियों को पैदा कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म कलाकार सलमान खान व शो के निर्देशक से अपील की कि शो का प्रसारण बंद होना चाहिए। क्योंकि शो के कारण भारतीय संस्कृति को तोड़ मोड़कर दिखाना गलत है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी महाराज ने कहा कि परिषद के पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर कुंभ को निर्विघ्न संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के बीच किसी भी प्रकार का मनमुटाव नहीं है।