बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाने को संयुक्त प्रयास जरूरी: आदेश

Entertainment Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। आराध्य प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड किड्स नैक्स्ट टोप मॉडल का आयोजन मंगलवार को सिडकुल स्थित मॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा नेता विकास तिवारी ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रैंप पर चलकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न जिले से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में भाग लेकर सभी का मन मोहा। मॉडलिंग फैशन शो में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रैंप के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने मॉडलिंग में मनमोहक पोशाक पहनकर तरह-तरह की प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चों में प्रतिभा के गुण दिखाई देने लग जाते हैं। बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए। शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि आराध्या प्रोडक्शन के माध्यम से बच्चों में कला को विकसित करने का काम किया जा रहा है। आराध्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि बच्चों को आगे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। कार्यक्रम में जज की भूमिका सेलेब्रिटी एम.टीवी रोडिस प्रिया सिंह और सेलेब्रटी डिजाइनर सनलीसा ने निभाई। शो में स्पेशल गेस्ट नलनी तनेजा और कंचन घनसाला रहे। राहुल ठाकुर ने बताया की आराध्या प्रोडक्शन के विनर मिस्टर आरव अग्रवाल और मिस आराध्या चुने गए। और रनरप मिस में प्रथम पर हरिद्वार की आशी, द्वितीय हरिद्वार की चाहत, और तृतीय स्थान पर देहरादून की आस्था रही। रनरप मिस्टर में प्रथम स्थान पर हरिद्वार के दर्शवर्धन, द्वितीय देहरादून के अरनव पंत और तृतीय स्थान नैतिक चौधरी रायसी हरिद्वार रहे। कार्यक्रम में शो के एंकर मनु आहूजा, किड्स ग्रामर वर्षा पाल, मैनेजमेंट हेड अभिमन्यु पाल, चिराग कण्डवालिया, अंकित रघुवंशी, आशु बाजवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *