कोरोना ड्यूटी में लगी कनखल पुलिस का माला पहनाकर किया स्वागत

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश मंे पुलिस मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मी लोगों को लॉक डाउन का ठीक तरह से पालन हो इसके लिये जागरूक कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है इस संकट की घड़ी में जो भी जनसेवा में लगा हुआ है उनका अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त करना चाहिये। पीएम के इसी आह्वान के अंतर्गत लोगांे ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल कोतवाली के पुलिस कर्मियों का जगजीतपुर क्षेत्र शिवमपुरम के निवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि हरिद्वार पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। ऐसे में उनकी हौंसला अफजाई के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहिये। कहाकि इसी के साथ सभी को लॉकडाउन का भी ठीक तरीके से पालन करना चाहिये। कनखल कोतवाल विकास भारद्वाज का कालोनी वासियांे ने फूल माला पहना तिलक लगाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान कनखल कोतवाल विकास भारद्वाज ने कहा कि लोग लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन करंे और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें। कोरोना बीमारी से बचाव के लिये सुरक्षित और जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान शिवमपुरम के कालोनीवासियों ने कनखल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को भी फूल माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इसके बाद जगजीतपुर चौकी इंचार्ज लाखन सिंह सहित समस्त स्टाफ का भी कालोनीवासियों ने फूल माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान विमल सैनी, ऋषभ सैनी, विक्की गुप्ता, राजबीर शर्मा, सोनू त्यागी, आंचल सैनी, नवनीत वालिया, डॉ मलिक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *