गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस;खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

Uncategorized

*पवित्रता एवं संस्कार में शुद्वता श्रेष्ठ जीवन की कुंजी:प्रो0 हेमलता

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। हॉकी के जादूगर मेजर ध्याचंद के जन्मदिवस पर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के ध्यानचंद सभागार में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से 13वा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 शिवकुमार चौहान ने सभागार मे उपस्थित जनों को खेल दिवस की रूपरेखा एवं उपयोगिता से अवगत कराया। डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने जीवन मे सफलता के लिए शरीर तथा योग के बीच सामंजस्य बनाने की बात कही।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 हेमलता ने कहा कि हरिद्वार- 29 अगस्त चरित्र की पवित्रता एवं संस्कार मे शुद्वता श्रेष्ठ जीवन की कुंजी है। विचारों के आधार पर जीवन की परेशानियॉ तथा समाधान प्राप्त करने मे मदद मिलती है। ओलम्पिक 2036 के भारत मे आयोजन के लिए युवा शक्ति एवं खिलाडियों को ओर अधिक शक्ति एवं सामर्थ्य से खेल कुशलता को बढाने की जरूरत है।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे मार्शल आर्ट, कविताएं, गीत तथा संवाद कार्यक्रमों मे छात्र तथा छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिन्हे मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एम0पी0एड0, बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 पाठयक्रम मे अधिकतम अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को एकेडिमक एक्सलेंश अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। अच्छे व्यवहार एवं कार्य कुशलता के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे प्रभारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रो0 अजय मालिक ने अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संचालन एम0पी0एड0 छात्र यश द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त मे कुलपति महोदया प्रो0 हेमलता के0 द्वारा परिसर मे रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। शान्ति पाठ एवं अल्पाहार के साथ उदघाटन सत्र सम्पन्न हुआ। वहीं दूसरे सत्र मे एम0पी0एड0 पेंथर तथा बी0पी0एड0 टाईगर के बीच वालीबॉल का मुकाबला हुआ। जिसमे बी0पी0एड0 टाईगर 25-13 के अन्तर से विजयी रही। दूसरे मुकाबले में बी0पी0ई0एस0 28-26 से विजयी रही।

इस अवसर पर प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 सुनील कुमार, कोच दुष्यन्त राणा, जी0के0 वैद, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा डॉ0 गौरव भिंडर, अश्वनी कुमार, सरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *