बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी की मर्यादाओं से खिलावाड करते हुए हरिद्वार आने जाने वाले यात्रियों को अश्लील इशारे करती 06 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बस स्टेशन, रेलवे गेट के पास कुछ महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करने की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी महिलाओं को रेलवे स्टेशन के गेट न0 5 के पास से हिरासत में ले लिया। इनमें छतीसगढ, उत्तर प्रदेश, उडीसा व कुछ ऋषिकेश देहरादून, ज्वालापुर व कनखल क्षेत्र की रहने वाली बताई गई हैं।