*वोटरों को रिझाने को लाई गई थी शराब।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों को देखते हुए चैकिंग अभियान में जुटी कनखल पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही 20 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। इसी के चलते कनखल पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर के पास चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें 20 पेटी देशी शराब बरामद की। मौके से चालक को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया गया।
पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम डोरी लाल पुत्र रामभरोसे निवासी कुमारघड़ा थाना कनखल बताया। कार को सीज कर पुलिस ने आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।