अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने रमजान को लेकर की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

सोमवार को मदरसा इरफान-उल- उलूम रामपुर में रमजान और तरावीह की नमाज़ को लेकर चौकी प्रभारी सिविल हॉस्पिटल सब इंस्पेक्टर नितेश शर्मा ने ग्राम रामपुर, रामपुर डांडी, गुलाब नगर, इब्राहिमपुर देह में स्थित मस्जिद व मदरसे के इमाम व गांव के मौजिज लोगों के साथ शांति बैठक का आयोजन किया। बैठक में नितेश शर्मा ने मस्जिदों में तरावीह को घरो में केवल परिवार के लोगो के साथ सामाजिक दूरी बनाकर अदा करने को कहा और लॉकडाउन तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। साथ ही सभी लोग अपनी-अपनी मस्जिदों के आसपास रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर नमाज पढ़ने हेतु अनाउंस करने हेतु कहा गया। इस दौरान मौलाना नसीम ने भी लोगो से घरो मे ही रहकर इबादत करनी की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की। बैठक में रामपुर, रामपुर डांडी, गुलाब नगर और इब्राहिमपुर देह की मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदार लोगों के साथ ही कॉ. संजय, कॉन्स्टेबल रणबीर, मास्टर उस्मान, डॉक्टर मोहसिन, नसीम अहमद, अब्दुल क़ुद्दूस, मोहम्मद शाहबाज एडवोकेट, शह्दाब समेत सभी मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *