साइकिल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 3 आरोपी पकड़े

Crime dehradun Haridwar Latest News

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने महंगी साइकिलों को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 6 साइकिल और एक बाइक बरामद हुई है।
बता दें कि यह गैंग यूपी के मेरठ से हरिद्वार और ऋषिकेश आता था और महंगी साइकिलों की चोरी कर फरार हो जाता था। जगजीतपुर चौकी पुलिस ने इस गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों की कीमत की 6 साइकिल और एक बाइक बरामद हुई है। हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से साइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे थे। चार दिन पूर्व भी जगजीतपुर क्षेत्र के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर से साइकिल चंद सेकेंड में उड़ाई गई थी। चोर की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस इसे तलाशने में जुट गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक जियापोता तिराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इन आरोपियों को चौकी में लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर सिर्फ महंगी साइकिलें ही रहती हैं। पकड़े गए शहजाद, साजिद एवं राहुल ने बताया कि साइकिल चोरी करना एवं उसे बेचना आसान होता है। कहीं कोई चेकिंग भी नहीं होती। पकड़े गए शातिर साइकिल चोरों के पास से हरिद्वार से चुराई गई 3 और ऋषिकेश से चोरी की गई 3 साइकिल बरामद हुई हैं। इन साइकिलों की कीमत करीब सवा लाख रुपए है।
साइकिल चोरी करने में उपयोग की जाने वाली बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। ये चोर कॉलोनियों में घूमकर महंगी साइकिल चिन्हित करते थे। जिसके बाद चोरी को अंजाम देते थे और शहर से बाहर निकल जाते थे। थाना कनखल इंचार्ज मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं का खुलासा करने के लिए जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार को लगाया गया था। जिसके बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 6 महंगी साइकिल बरामद की गई हैं, जिन्हें कनखल व ऋषिकेश से चुराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *