*9-1 से यूपी ने उत्तराखंड को दी मात।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को पुरुष व महिला हॉकी के 3-3 मैच खेले गए। महिला टीमों में मध्य प्रदेश,प० बंगाल व झारखंड ने जीत दर्ज की, वहीं पुरुषों में कर्नाटक व यूपी भी जीते।

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित होने वाले हॉकी के मुकाबले आज मंगलवार से हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में शुरू हुए। सुबह के सत्र में हुए महिला हॉकी के मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 4-1 के अंतर से मात दी। वहीं दूसरा मैच प०बंगाल व उड़ीसा के मध्य हुआ। जिसमें बंगाल की टीम ने उड़ीसा पर 1-0 से जीत दर्ज की। जबकि दिन के तीसरे मैच में झारखंड ने उत्तराखंड को 2-0 से हरा दिया।

वहीं दोपहर से शुरू हुए पुरुष हॉकी टीम के मुकाबलों में मणिपुर का मध्य प्रदेश से मुकाबला हुआ। जिसमें मैच के अंत तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही। वहीं दूसरा मैच कर्नाटक व पंजाब के मध्य खेला गया। इसमें कर्नाटक ने पंजाब को 3-1 के गोल से परास्त कर दिया। दिन का अंतिम मैच यूपी और उत्तराखंड की टीमों के मध्य हुआ। इस मैच में उत्तराखंड को बुरी हार का सामना करना पड़ा और उत्तर प्रदेश ने 9-1 से उत्तराखंड को बुरी हार दी।