हरिद्वार। ट्रांसपोर्टेशन को सुगम बनाने व पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से धर्मनगरी हरिद्वार में प्रस्तावित पॉड टैक्सी योजना का अभी से तीर्थनगरी के व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपर रोह पर प्रोजेक्ट का विरोध जताते हुए इसे धर्मनगरी की पौराणिकता से खिलवाड़ बताया साथ ही इस प्रोजेक्ट को अपर रोड़ जीरो जोन क्षेत्र से बाहर करने की मांग भी की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ नीरज ने कहा कि पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट अभी पुरे भारत में कहीं नही है जबकि इसकी जरूरत सबसे पहले बड़े शहरों में है,लेकिन उन्हें छोड़ धर्मनगरी में इसे स्थापित करने से इसकी पौराणिकता समाप्त होगी जिसका हम विरोध करते हैं।
जिला महामंत्री संजय त्रीवाल ने कहा कि अपर रोड पर कुम्भ,अर्ध कुंभ जैसे कई बड़े धार्मिक आयोजन होते है। बड़े-बड़े धार्मिक जलूस जिसमे ऊंची ऊंची धर्म पताका निकलती है। यदि सड़कों के बीच दोनों ओर प्रोजेक्ट के पिलर खड़े होंगे तो जगह का बचेगी। शाही जुलूस कैसे निकलेंगे।
एक सुर मेे विरोध करने वाले सभी व्यापारियों ने कहा कि उन्हें पॉड कार नहीं रोजगार चाहिए, विकास के नाम पर विनाश नहीं चाहिए। हरिद्वार एक तीर्थ है इसके धार्मिक स्वरूप को बरकरार रहने दिया जाए,इससे किसी तरह की छेड़छाड़ ना की जाए। विरोध करने वालों में पं० प्रदुमन,विनय, भगत गोपाल दास, सुनील कुमार पवन, विशाल माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल सूरज कुमार सुरेश शाह संजीव सक्सेना आनंद फौजी राजीव शर्मा महेश कुमार,अमन कुमार व साहिल शर्मा आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।