कोर्ट परिसर के बाहर बरपा हंगामा;पेशी पर आए आरोपी अजय गुप्ता व इसके बहनोई पर फेंकी गई कोर्ट परिसर के बाहर

Crime dehradun

देहरादून। राजधानी के चर्चित बिल्डर बाबा साहनी आत्महत्या मामले में आरोपियों  के ऊपर कोर्ट परिसर के बाहर अजय गुप्ता और उसके बहनोई पर स्याही फेंकी गई। इस दौरान सूरज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मजिस्ट्रेट कोर्ट में आज बिल्डर बाबा साहनी मामले में सुनवाई होनी है।

मामले के अनुसार बिल्डर बाबा साहनी ने रिहायशी बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। साहनी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर अजय गुप्ता और उसके बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुप्ता और उसके बहनोई को अदालत में पेश किया, जिन्हें अदालत ने उनकी जमानत नामंजूर करते हुए दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। दोनों की जमानत अर्जी पर बचाव और अभियोजन पक्ष में जोरदार बहस हुई थी। इस दौरान बचाव पक्ष के तर्कों को खारिज करते हुए न्यायालय ने जमानत देने से इन्कार कर दिया। बचाव पक्ष ने आरोप लगाए कि अजय गुप्ता बीमार हैं लेकिन जेल में उन्हें मेडिकल सुविधा नहीं दी जा रही है। इस पर न्यायालय ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *