*क्यूआर कोड अपडेट करने के बहाने करते थे ठगी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। पेटीएम कर्मी बनकर दुकानदारों को चुना लगाने वाले दिल्ली के दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में पेटीएम स्केनर बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर कनखल निवासी मितेश कुमार थरेजा पुत्र परमानन्द थरेजा ने कनखल पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उन्होंने कनखल बाज़ार में घूम रहे दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो खुद को पेटीएम कर्मी बताकर बीती 7 से 12 अगस्त को उनकी दुकान में आए थे और क्यूआर कोड अपडेट करने के बहाने उनके खाते से 29000/- रूपए धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे,जिन्हे आज खनखल बाज़ार में घूमते देख पकड़ लिया गया।
सूचना पर पहुंची कनखल थाना पुलिस उक्त आरोपी युवकों को पकड़कर थाने ले आई। तलाशी में आरोपी युवकों के पास से बड़ी मात्रा में पेटीएम के अन्य स्कैनर, स्टीकर एक मोबाइल आदि बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते सोनू पुत्र अयोधी प्रसाद निवासी जे0 1506 जे ब्लाक लिबासपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली व रोहित पुत्र रामपाल निवासी गली न0-06 भगवानपुर खेडा लोनी रोड थाना मानसरोवर पार्क शारदा दिल्ली बताया। आरोपी युवकों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपियों नेकुछ दिन पूर्व इन्हीं आरोपी युवकों ने नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पंसारी की दुकान पर भी इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने शहर में और कहा कहा ठगी की है इस बात की भी जांच की जा रही है।