छापा पड़ते ही मेडिकल स्टोर छोड़कर भागा संचालक;भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद;एक गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। मंगलौर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन व नशीली दवाएं बरामद की। अचानक पड़े छापे से घबराया संचालक स्टोर छोड़ भाग गया,लेकिन पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर मंगलौर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम क्षेत्र के नूर मेडिकल स्टोर पर छापा मारने पहुंची। पुलिस टीम को देख स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। छानबीन में ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं अर्थोडेक्स (2 ML) के 78 इन्जेक्शन, मीडाजोलाम (10 ML) के 22 इजेक्शन, क्लारडिया पोक्साईड टाइफ्लूओपराजिन की 3365 टेबलेट व ट्रामोजेल हाई ड्रोक्साईड परेसिटामोल की 39 टेबलेट बरामद की। मौके से एक आरोपी फरहान पुत्र रहम ईलाही (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला किला मंगलौर को भी गिरफ्तार कर लिया।

मौके से बरामद सभी नशीली दवाओं को कब्जे में लेकर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। वहीं फरार आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक नूर अहमद पुत्र इस्माईल निवासी किला,मंगलौर की तलाश में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *