*डिस्ट्रिब्यूटर ने छोड़ी कंपनी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ई वाहनों में लगी बैट्रियों के फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला उपनगरी ज्वालापुर में सामने आया, जहा एक जापानी कंपनी की ई स्कूटी में लगी बैट्री अचानक से फट गई। घटना में वाहन स्वामी बाल बाल बचा। हादसे के बाद वाहन स्वामी ने कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करना चाहा तो पता चला कि उसने डिस्ट्रीब्यूटर शिप ही छोड़ दी,जिसके बाद वाहन स्वामी क्लेम के लिए दर दर भटक रहा है।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के पांडे वाला में गैस चूल्हा रिपेयरिंग के काम करने वाले शिवम गोयल ने बताया कि उसने जापानी कंपनी ओकिनोवा की ई स्कूटी आर्य नगर ज्वालापुर स्थित कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से बीते वर्ष 1 लाख 14 हजार की खरीदी थी। बताया गया कि उस वक्त कंपनी ने वाहन में लगी बैट्री की 3 साल की गारंटी दी थी,लेकिन अभी वाहन खरीदे 1 साल भी नहीं हुआ कि इसकी बैटरी फट गई,जिसमे वह बाल बाल बचा।
घटना के बाद वाहन स्वामी शिवम ने जब उक्त डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क किया तो पता चला कि उसने डिस्ट्रीब्यूटर शिप है छोड़ दी। बताया गया कि उक्त कंपनी की एक अन्य डिस्ट्रीब्यूटर शिप रुड़की में भी थी लेकिन वह भी बंद हो चुकी है। अब पीड़ित वाहन स्वामी जतना के बाद क्लेम के लिए दर दर भटक रहा है।