मृतक मजदूर को 5 व घायल को मिले 2 लाख मुआवजा

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

आप ने निर्माण कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप
हरिद्वार।
आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने अमृत गंगा योजना के तहत नाला निर्माण कार्यों में हो रही अनिमियताएं व लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रेमनगर आश्रम पुल के पास नाला निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत व घायल मजदूर की निष्पक्ष जांच की मांग की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ कार्यांे को निपटाने के लिये बहुत लापरवाही बरती जा रही है। गंगा अमृत योजना में करोड़ो रुपये स्वीकृत किये गए हैं। जिसके अंतर्गत घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, वर्षों पुरानी लाइनों को बदलकर नई पाइपलाईन, जो कि तीन फेस में पूरा होना है। कुम्भ के कार्य गैस पाइपलाईन व विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड तार बिछाने का कार्य भी चल रहा है। जिसमंे घोर अनिमियताएं व लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण एवम दुर्घटनाएं सामने आ रही हंै। उन्होंने कहाकि जिस कार्यदायी संस्था को जिमेदारी मिली है उनके अधिकारी मौके पर नहीं मिलते हंै। मजदूरों के भरोसे कार्य चल रहा है। सरकारी अधिकारी भी मौके पर नहीं जाते हंै। लापरवाही के चलते कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा की हरिद्वार में हो रहे निर्माण कार्यो का स्वागत करते है परंतु जिस तरह निर्माण कार्यों के दौरान घोर अनिमियताएं व लापरवाही सामने आ रही है। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसका प्रमुख कारण कार्यदायी संस्था का कोई अधिकारी, ठेकेदार व सरकारी अधिकारी का मौके पर न होना है। कई बार आम आदमी पार्टी, व्यापारी, स्थानीय निवासी इन अनिमियताओ की शिकायतें कर चुके हैं। बावजूद इसके सरकार, प्रशासन व मंत्री के कानों में जू तक नही रेंगती। आम आदमी पार्टी सरकार व कार्यदायी संस्था से मृतक मजदूर को 5 लाख व घायल मजदूर का अस्पताल में फ्री इलाज तथा 2 लाख मुआवजा दे। ठेकेदार पर कार्यवाही व घटना की निष्पक्ष जांच हो। वार्ता में पवन कुमार, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *