*तीन तीन थाना क्षेत्रों में की थी लूट।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। साथियों के साथ मिलकर तीन तीन थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के तीन साथियों को पुलिस ने पहले हो हवालात भेज दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम मोलना थाना झबरेडा निवासी हिमांशू पुत्र नरेश कुमार ने बीती 3 जुलाई को थाना झबरेडा में प्राथमिकी दर्ज कराते बताया कि उसके साथ अज्ञात लुटेरों ने मोलना रोड पर मार पिटाई की और 85 हजार की नकदी व दस्तावेज लूट ले गए। मामले में जांच के दौरान पुलिस को घटना में घटना में अंकुल उर्फ डोली पुत्र पवन निवासी शिवपुर थाना देवबंद सहारनपुर,जुल्फिकार उर्फ बिल्ला पुत्र दीन मोहम्मद निवासी पठनपुरा थाना मंगलौर हरिद्वार व विशाल पुत्र वीर सिंह ग्राम सुनेटी झबरेडा हरिद्वार व रितेश पुत्र नेमचंद निवासी-ग्राम बेहेडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा का नाम सामने आया था। जिनमें से मामले में शामिल रितेश को छोड़कर पुलिस ने बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर झबरेडा, गंगनहर व देवबंद थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। लगातार पुलिस से बचते फिर रहे आरोपी रितेश पर SSP हरिद्वार द्वारा 5 हजार का ईनाम रखा गया था। आज सोमवार को आरोपी रितेश को पुलिस ने इकबालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई नकदी में से खरीदी गई बाईक बरामद कर ली गई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।