केन्द्र सरकार के खिलाफ वामदलों का क्यों फूटा गुस्सा, जाने पूरी खबर

Haridwar Latest News Politics social uttarakhand

हरिद्वार। नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में गुरुवार को सीपीआईएम व सीपीआई ने प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
इस दौरान सीपीआईएम के जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहाकि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है। युवा बेरोजगारी, मंहगाई से परेशान है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। कहाकि जनता द्वारा चुनी गयी सरकार जनता की ही समस्याओं की अनदेखी कर रही है। जनता की आवाजा को दबाने का कार्य किया जा रहा है। कहाकि सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर देश की जनता को धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को मुट्ठी भर उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है। देश को एक बार फिर सरकार ऐसा कर गुलामी की ओर धकेलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहाकि बिना राज्यों की राय लिए नागरिकता संसोधन कानून बनाकर देश की जनता को आपस में बांटने का कार्य केन्द्र सरकार कर रही है। कहाकि यह कानून संविधान की मूल भावना के विपरीत है। सीपीआई के जिला मंत्री विजयपाल ने कहाकि केन्द्र की सरकार यह कानून लाकर जानबूझकर हिन्दू और मुसलमानों को आपस में लड़ाकर धु्रवीकरण करना चाह रही है। कहा कि ऐसा कर पीएम और गृहमंत्री देश की संस्कृति का खण्डित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल इस कानून का रद्द करने की मांग की। इस दौरान वाम दलों द्वारा भगतसिंह चैक से तहसील परिसर तक निकाली गयी रैली में एमएस त्यागी, पीडभ् बलोनी, एमएस वर्मा, आरपी जखमोला, केपी सिंह, भगवान जोशी, अशोक चैधरी, पवन कुमार, अशोक चैधरी, बाबूराम जयपुरिया, लालदीन, कयूम खान, डीके सक्सेना व डीके वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *