गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि मामले मेे एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस के मुताबिक बीती 24 नवंबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के रवासन नदी के किनारे पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था। पुलिस जांच में मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई थी। घटना के खुलासे में जुटी श्यामपुर पुलिस ने कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ल निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि हत्या में आरोपी के एक अन्य साथी की पुलिस को अभी भी तलाश थी।
बीते कल पुलिस ने दूसरे हत्यारोपी नागेन्द्र पुत्र सिंहराज (38 वर्ष) निवासी ग्राम बोहापुर फरीदाबाद हरियाणा को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।