बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दिन प्रतिदिन जानलेवा बनते जा रहे चाइनीज माँझे पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस कड़ा एक्शन ले रही है। बावजूद इसके चोरी छिपे कई दुकानदार अभी भी इसकी बिक्री में लगे है। जिस पर कनखल थाना पुलिस ने क्षेत्र की कई दुकानों पर छापेमारी की, हालांकि इस दौरान चाइनीज माँझा नहीं मिला लेकिन पुलिस ने उक्त दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई इसकी बिक्री करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही क्षेत्र की जनता को भी इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। इसके लिए कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने क्षेत्र के चौक बाजार, लाटोवाली आदि क्षेत्रों में स्थित पतंग विक्रेताओं, पतंग उडाने वाले छोटे बच्चों, उनके अभिभावकों व स्थानीय दुकानदारों को चाइनीज माँझे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रतिबंधित चाइनीज माँझे के खिलाफ थाना स्तर पर टीमें गठित की गई है, जो निरंतर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। यदि कोई दुकानदार इसकी बिक्री करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी