पुलिस कस्टडी में लापता प्रेमी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत होने पर परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीएम व एसएसपी हरिद्वार से न्याय की गुहार लगाई हैं। साथ ही परिजनों ने पुलिस पार्टी पर मामले में लापरवाही का भी आरोप लगाया। हालांकि पुलिस अभी मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रही है।
बताया गया है कि ई-3 संदेश नगर कनखल निवासी अखिलेश दीक्षित पुत्र दया शंकर (34) 4 सितंबर की देर शाम 6:30 बजे घर पर सोसाइड नोट छोड़कर चला गया था। बाद में 6 सितंबर को कनखल स्थित एक युवती भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि दोनों का आपस मे प्रेम प्रसंग था। प्रेमी युगल को पुलिस ने 12 सितंबर दिन शनिवार को चंडीगढ़ से पकड़ लिया और कनखल के लिए रवाना हो गये, तभी भगवानपुर क्षेत्र के निकट अखिलेश ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लेकर आ गयी। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा देर रात्रि परिजनों को दी गयी।
वहीं मृतक के बहनोई आलोक कुमार शुक्ला ने रविवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कड़ी लापरवाही पर रोष जताया। साथ ही प्रदेश के सीएम व डीएम तथा एसएसपी से न्याय की मांग की। अशोक ने बताया कि उसके तीन दोस्त अक्सर उसके संपर्क में रहते थे और ड्रग्स व अन्य नशीली चीजों का सेवन करते थे। जिसके चलते अखिलेश पर भारी कर्जा भी हो गया था। इनमें से एक दोस्त की बहन का अखिलेश के साथ प्रेम प्रसंग था, जबकि इस कहानी में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि नही हो पाई। वहीं अपर तहसीलदार केएन पंत ने बताया कि म्रतक का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स अस्पताल में होगा, जबकि उसकी बॉडी पर कोई निशान नही मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *