ऋषिकेश नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक;जल्द तैयार होंगे प्रस्ताव

political Rishikesh

*मेयर ने मिलकर काम करने का दिलाया भरोसा

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। शपथ ग्रहण के पश्चात नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान सहित बोर्ड के सभी 40 वार्ड पार्षदों का फूल माला से स्वागत किया गया। परिचय के उपरांत मेयर व सभी पार्षदों ने क्षेत्र के विकास पर मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

बैठक में नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि आपके द्वारा जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा यदि वह शासन स्तर का होगा तो उसे शासन को भेजा जाएगा यदि वह निगम के अन्तर्गत होगा तो उसे नगर निगम अपनी योजनाओं में शामिल करेगा। प्रस्ताव के लिए एक माह का समय नगर निगम को उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि निगम के अन्तर्गत बनने वाला बजट एक वर्ष का होगा। इसके साथ ही सभी निर्वाचित पार्षदों का एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिस पर सभी लोग अपनी समस्याएं रख सकते है। आपकी समस्या का हल मैसेज पर ही हो जाएगा।

नव निर्वाचित मेयर शंभू पासवान ने कहा कि आज हम केवल एक दूसरे के परिचय के लिए बैठे है। अगली बैठक में हम अभी ने जो भी अपने क्षेत्र की जनता से वादे किए है उनके क्रियान्वन के लिए मिलकर रूप रेखा बनाएंगे और उसके लिए प्रस्ताव बनाकर उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से यही कहना है कि अब हम अपने काम पर ध्यान देंगे चाहे कोई निर्दलीय है अथवा किसी दल से हो। हमारे लिए सब बराबर है। काम सबके प्राथमिकता के आधार पर और सभी की इच्छा के अनुरूप होंगे। सभी के प्रति समान रूप से काम की भावना रखते हुए प्रोपाल चैनल से काम किया जाएगा।

बैठक में कुछ पार्षदों ने अपने विचार एवं सुझाव रखते हुए नियमानुसार बोर्ड के संचालन के साथ ही समग्र क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र हल करने की बात कही। बैठक की समाप्ति पर नगर आयुक्त शैलेन्द्र ने बताया कि जल्द ही सभी नव निर्वाचित पार्षदों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिसमें उन्हें प्रस्ताव तैयार करने, उन्हें बोर्ड में किस तरह से रखे जाने है, इन बातों की जानकारी दी जाएगी। अंत में आयुक्त शैलेन्द्र नेगी द्वारा मेयर सहित सभी पार्षदों को पौधा भेंट किया गया।

बैठक के बाद नगर आयुक्त एवं सभी निगम अधिकारियों संग नवगठित बोर्ड सदस्यों ने फोटो खींचवाई। इसके बाद मेयर शंभू पासवान अपने कार्यालय पहुंचे और थोड़ी देर अपनी सीट पर भी बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *