*डॉ गोपाल की हत्या की वजह नहीं आई सामने।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश चर्चित डॉ गोपाल के हत्यारोपी बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद किया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार की देर रात बहादराबाद पुलिस रात्रि चैकिंग कर रही थी। इसी बीच कलियर से कोर कॉलेज की ओर आती एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया, जिनमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को धर दबोच लिया।

पूछताछ में बदमाशों की पहचान मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश जबकि तीसरे बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। तीनों बदमाश बहुचर्चित डॉक्टर गोपाल हत्याकांड में शामिल रहे। मौके से पुलिस ने मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बदमाशों के पास से बरामद किया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
बहुचर्चित डॉक्टर गोपाल के हत्यारों की तलाश में लगी पुलिस को हत्यारोपियों के कलियर क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके चलते रात्रि में पुलिस टीमें चैकिंग पर थी। इसी बीच बदमाशों को जब रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।