*आईपीएस जितेंद्र चौधरी कर रहे मामले की जांच।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी थी। मामले में मृतका के परिजनो की ओर से पति व सास-ससुर पर दहेज हत्या व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस ने मृतक के पति को हिरासत में ले लिया। मामले की विस्तृत जांच एएसपी जितेंद्र चौधरी द्वारा की जा रही है।

बीते रविवार पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर के एक घर में महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरान्त शव को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया। लेकिन उसी दिन रात को ही मृतका के भाई कपिल निवासी आदर्श नगर, सरधना जिला मेरठ उ0प्र0 ने कोतवाली रानीपुर पर तहरीर देकर अपनी बहन के पति व उसके सास ससुर पर हत्या एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसकी बहन रश्मि की शादी वर्ष 2019 में की गयी थी। शादी के बाद से ही उसके पति हरित उर्फ बिट्टू व परिवार की ओर से उसे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था। उसके साथ कई बार मारपीट भी की गयी। जिसके चलते ससुरालवालो ने उसकी हत्या कर दी।
मामले में पुलिस ने मृतका के पति हरित उर्फ बिट्टू व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसपी जितेंद्र चौधरी (आईपीएस) द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने आज मंगलवार को मृतका के पति हरित उर्फ बिट्टू को उसके घर शिवालिक नगर से गिरफ्तार कर लिया है।