बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर लाखों के गहने चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर दबोचकर सलाखों के पीछे भेजा। आरोपी के कब्जे से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक बीते कल नरेन्द्र कुमार निवासी पीठ बाजार थाना कनखल थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीती रविवार रात अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर से लाखों रूपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को चिन्हित किया। जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी पीठ बाजार, कनखल हरिद्वार क़ो जगजीतपुर फ्लाईओवर के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।