कोरोना वाइरस के संक्रमण मंे कारगर है सादा पान खाना

dehradun Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। वैश्विक स्तर पर कोरोना वाइरस (कोविड-19) के संक्रमण के खौफ से हा-हाकार मचा हुआ है। चीन के वुहान से आरम्भ होकर यह माहमारी पूरी दुनिया में अपना जाल फैला चुकी है। जिसके कारण लोग खौफ के साये मंे जी रहे हैं। इसके उपचार की कोई प्रामाणिक व्यवस्था न होने के कारण एक मात्र बचाव तथा कुछ सावधानियों के माध्यम से इसके संक्रमण को रोकने मे सफलता पाई जा सकती है। ओर जिसके प्रयास किये भी जा रहे हैं। जानकारों के माध्यम से इसके संक्रमण को दूर करने के लिये वैक्सीन बनाये जाने पर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिक पूरे परिश्रम से दिन रात लगे हुये हैं। जिस पर कम से कम एक वर्ष का समय लगने का अनुमान है।
गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिवकुमार चौहान ने बताया कि भारतीय परिवेश में खान-पान एवं भोजन मे प्रयुक्त होने वाले मसाले एवं उनके औषधीय गुण हमारे दैनिक जीवन मंे विशेष महत्व रखते हैं। ऐसे में इस नये संक्रमण से बचाव मंे औषधीय गुण वाले मसाले भी काफी हद तकसंक्रमण को फैलने से रोकने मंे सहायक हैं। संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले लक्षणों मंे प्रमुख सम्पर्क तथा ड्रोप लैट के द्वारा इसके विषाणु शरीर, हाथ या कपडों से फेफडों में पहंुचकर श्वास सम्बधी जटिलताओं को बढाते हैं। जिसके कारण श्वसन क्रिया में अवरोध उत्पन्न होने से रोगी मौत हो जाती है। ऐसे में पान विशेषकर सादे पान मंे प्रयोग होने वाले मसाले कत्था, चूना, लौग, इलायची, गुलकन्द, सौफ, खुशबु आदि औषधीय वस्तुयें श्वसन एवं फेफडों से जुडी हुई जटिलताओं को घटाने में तथा इसके महत्व को बढाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि पान का पत्ता एंटीसेप्टिक का काम करता है, जो अनेक उपचार मे प्रयोग मे लाया जाता है। नकसीर या नाक से खून आने की समस्या मे पान का पत्ता सूंघने से लाभ होता है। आंखों के लाल हो जाने, नींद न आने, थकान मे भी पान के पत्ते को पानी में उबालकर ठण्डा करने तथा इसके पानी से आंखे धोने से लाभ होता है। पान खाने तथा इसके पानी को पीने से गले तथा श्वसन सम्बधी अनेक बीमारियों मे राहत मिलती है। मसूडों से खून आना तथा दर्द होने पर पान के पत्ते को पानी मंे उबालकर उसके गरारे करने से गले का संक्रमण ठीक होता है तथा मसूडों के दर्द तथा खून आने में राहत मिलती है। ब्रोंकाईटिस तथा कफ से प्रभावित व्यक्ति को 7-8 पान के पत्तों को 3-4 कप पानी मे चीनी के साथ उबालें। जब यह पानी एक गिलास रह जाये तब इसे दिन मे तीन बार पीने से ब्रोंकाईटिस, कफ तथा वर्तमान मे कोरोना के लक्षणों को दूर करने के सहायता मिलती है। बताया कि पान का सेवन करने से कोरोना के संक्रमण को काफी हद दक नियंत्रण में किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *