बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बाइक से गांजा सप्लाई करते पुलिस ने महिला सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त टीम ने विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते से एक बाइक सवार महिला व पुरुष को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 10 किलो गाँजा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजा उन्होंने हरिद्वार ठोकर नम्बर-10 पर आने वाले बाबाओ से थोड़ा थोड़ा करके इकट्ठा किया था जिसको ये लोग छोटी पुड़ियांओ मे पैकिंग करके मंहगे दामो पर ग्राहको को बेचने की फ़िराक़ में थे।
गिरफ्तार बिष्णुलोक कालोनी निवासी महिला व मोहल्ला कड़च्छ अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर निवासी आरोपी तसलीम पुत्र नबाब का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।