*नशा तस्करी का गढ़ बनती जा रही धर्मनगरी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। आरोपी महिला का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चमगादड टापू के पास से एक महिला को 04 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला लाल कोटी, लालजी वाला क्षेत्र से यहां गांजा बेचने आईं थी। आरोपी महिला का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों नशे की खरीद फरोख्त का गढ़ बनती जा रही है। आए दिन कोई न कोई नशा तस्कर पुलिस की पकड़ में आ रहा है। बावजूद इसके नशे के बड़े कारोबारियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकामयाब ही साबित हो रही है। दरअसल पुलिस उन पैंडलरो को पकड़ रही है जो छोटी छोटी मात्रा में ड्रग्स लाकर बेच रहे है जबकि उनके पास ड्रग्स कहां से आ रही है, इन्हे कौन लोग मुहैया करता रहे है, इसकी जानकारी किसी को नहीं।