*मंदिरों व स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं पार्किंग स्थलों पर लगेंगी सोलर लाइटें।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एक बैठक कर समस्त जिले में मंदिरों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं पार्किंग स्थलों पर सोलर स्ट्रीट एवं हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए है।
बुधवार को जिलाधिकारी ने जनपद में सोलर स्ट्रीट लाइट एवं सोलर हाईमास्क संयंत्रों की स्थापना के संबंध में जिला कार्यालय में एक बैठक की। जिसमें सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों, स्कूलों, पीएससी सेंटरों व प्रत्येक विकास खंड के दूरस्थ बड़े गांव को चिन्हित कर उनमें सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा को प्रत्येक विकास खंड के 10-10 बड़े गांव को चिन्हित कर उनमें कम से कम दस स्ट्रीट लाइट महत्वपूर्ण स्थानों में के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर उनमें सोलर हाईमास्क लाइट लगाने के भी निर्देश दिए,साथ जिन क्षेत्रों एवं मंदिरों में लाइट की व्यवस्था नही है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उनमें भी सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा गया है। ताकि जनपद का कोई भी सार्वजनिक क्षेत्र/स्थान अंधेरे में ना रहे।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सैनी,जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।