बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर मोड़ पर दो युवकों के बीच हुए झगड़े में एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने हमलावर युवक को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक रविवार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू पुत्र स्वर्गीय रामचरण निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर चाकू लगने से घायल हो गया। सूचना पर तत्काल चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मौके से पुलिस ने एक हमलावर को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी का नाम कमल यादव पुत्र राजपाल सिंह यादव सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एंकर फैक्ट्री सिडकुल में काम करता है।
एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि युवकों का पूर्व में भी आपसी विवाद था। जिसके चलते आज एक बार फिर से दोनों भिड़ गए। जिसमें चंदू को चाकू लगा है। उपचार के लिए उसे जिला चिकत्सालय भेजवा दिया गया है। आगे की पूछताछ की जा रही है।