हरिद्वार। जनपद के लक्सर क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गए एक व्यक्ति की मामूली बात पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से दुकानदार और उसका आरोपी भाई फरार हैं। पुलिस दोनांे की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के गांव गढ़ी सधीपुर में मंगलवार की सुबह गांव का ही शोएब पुत्र इकवाल उम्र 22 वर्ष दुकान पर परचून का सामान लेने के लिए गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर शोएब की दुकानदार से कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बीच दुकान स्वामी का भाई आरिफ भी मौके पर पहुंच गया। विवाद बढ़ने के कारण आरिफ ने तमंचे से शोएब पर फायर कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाई वहां से फरार हो गए। सूचना पर लक्सर सीओ राजन सिंह व कोतवाल वीरेन्द्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शोएब को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।