बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दिवाली पर्व में व्यस्तता के बीच नशा तस्करों पर नजर गड़ाए बैठी पुलिस ने स्मैक के साथ बरेली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाज़ार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ज्वालापुर के मोहल्ला धीरवाली क्षेत्र स्थित दूर संचार कालोनी से एक युवक को 88 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़ा गया आरोपी युवक बी ए तृतीय वर्ष का छात्र है।
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह अधिक पैसे कमाने की चाहत लिए बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में बेचता था। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक की पहचान शाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना हाफिजगंज बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी के दूसरे साथी फरार आरोपी वाशीद निवासी ग्राम कौहनी थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश की भी पुलिस तलाश कर रही है।