रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी

Haridwar political

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। चंद्राचार्य चौक में आयोजित प्रदर्शन में आप कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडर सड़क पर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों व तानाशाही रवैये की बदौलत आज देश में रोजमर्रा के जरूरतों के सामानों में बेहताशा वृद्धि होती जा रही है। 2014 से पहले यही भाजपा बड़े-बड़े आंदोंलन करते दिखाई देते थे। आज ये अपने वादे भूल गए हैं और देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं।

महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी। आवाज बुलंद करेगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने इस वृद्धि पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इनके दाम बढ़ने का असर आम आदमी पर पड़ रहा है। देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी परेशान है। आज जिस प्रकार घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे हैं, वो देश के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस सरकार से पहले की सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, जिसमें अब तक लगभग तीन गुना वृद्धि हो चुकी है। इस भारी वृद्धि से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है। ये सीधे सीधे जनता की जेब पर डाका डालने जैसा है।

इस मौके पर अनिल सती, संजू नारंग, आशीष गौर, खालिद हसन, किरण कुमार दुबे, एडवोकेट सचिन बेदी, धीरज पीटर, शाहीन अशरफ, अमनदीप, मयंक गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, पवन कुमार, अनूप मेहता, शुभम सैनी, गीता देवी, राकेश यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *