आप ने दिया ज्ञापन, शिवालिकनगर में पुलिस चैकी खोलने की मांग

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। शिवालिक नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को
सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए शिवालिक नगर में पुलिस चैकी बनाये जाने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पूरे हरिद्वार में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसमें चोरी, चेन लूट और हत्याएं, फिरौती जैसी कई वारदात सामने आई हैं। कनखल क्षेत्र में अकेले ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं। जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। जिसमंे बुजुर्ग महिला से चेन लूट, शराब व्यवसायी से 22 लाख की लूट शामिल है। उन्होंने कहाकि करीब 15 दिन पूर्व प्रापर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गयी थी। बदमाशांे के हौसले बुलंद हैं। अपराधी बेकोफ हैं। ऐसे में पुलिस मात्र चालान काटने तक समिति है।
पूर्व जिला सचिव ने कहा कि शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपतियों की संख्या अधिक है जिनमंे असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है। शिवालिक नगर जो कि पॉश कॉलोनी है। अगस्त 2013 में एस क्लस्टर में एक लाख की लूट, 2017 में ज्वैलरी शॉप मंे लूट, 2004 में बुजुर्ग दंपति की हत्या, 2016 में शिवालिक नगर मंे महिला होमगार्ड की हत्या और अभी हाल में भेल रिटायर्ड दंपति की बड़ी बेहरमी से चाकुओं से गोदकर हुई हत्या से शिवालिक नगर क्षेत्र के अलावा पूरे हरिद्वार में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में शिवालिक नगर में पुलिस चैकी का निर्माण किया जाना व रात्रि गश्त पूरे क्षेत्र में बढ़ाई जाए जिससे हरिद्वार क्षेत्र में सुरक्षा की भावना जागृत होगी।
ज्ञापन देने वालो में हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजय मेहता, अनूप मेहता, सुजीत गुप्ता, अंकित सैनी, सोनिया कामरा, संजू नारंग मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *