आप का आरोपः सबूत देने के बाद भी सबूत मांग रही पुलिस

Crime Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहाकि भाजपा के लोग अब आप के बढ़ते प्रभाव के कारण गंुडागर्दी पर उतर आए हैं। दो दिन पूर्व आप कार्यकर्ताओं के साथ की गयी मारपीट व अभद्रता इसका प्रमाण है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहाकि केजरीवाल का पहला वादा 300 यूनिट फ्री गारंटी कार्ड अभियान चलाते समय जो आप महिला नेत्रियों के साथ जो अभद्रता और धक्का मुक्की और कैनोपी फाड़ी गई उसी के विरोध में जो प्रदर्शन किया गया उसमें पुलिस का हमारे प्रदर्शन को रोकना व कार्यकर्ताओं को बल प्रयोग कर उकसाने की कार्यवाही की गई, जो कि लोकतंत्र की हत्या करने का काम है। ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को हुए प्रदर्शन में जिस तरह पुलिस अधिकारी चंद्र चंद्राकर नैथानी और रेल पुलिस चौकी खामेन्द्र गंगवार द्वारा कार्यकताओं के साथ मारपीट की गई वो शर्मनाक है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। इस तरह की हरकत से लगता है कि बीजेपी के नेताओ और ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक का गठजोड़ है, जो पूर्वाग्रह से ग्रसित है। उन्होंने कहाकि जिस तरह हमारी तहरीर पर कोई कार्यवाही न होना, सबूत होने पर भी सबुत मांगा जाना अपने आप में सन्देह उत्पन्न करता है। उन्होंने कहाकि सोशल मीडिया में वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह गुंडागर्दी चल रही है। उन्होंने अपराधियों पर सख्त धारा लगाकर कार्यवाही करने की पुलिस प्रशासन से मांग की। प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पंकज शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *