स्मैक की बड़ी खेप के साथ यूपी का पैडलर शहजाद गिरफ्तार;उसके साथी शराफ़त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Crime dehradun Haridwar

देहरादून। उत्तराखंड को उड़ता पंजाब बनाने की दिन रात कोशिशों मेे जुटे नशा तस्करो की धरपकड़ के पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब बीते शुक्रवार रात हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से टीम ने 30 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर के साथी को भी पुलिस ने विकासनगर से धर दबोचा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना श्यामपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई मेे बीती देर रात नशा तस्कर शहजाद निवासी विहारकलां जिला बरेली उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ चढ़ा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह इस स्मैक को शराफत अली के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने जाल बिछाकर शराफ़त को भी विकासनगर से धर दबोचा। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मेे पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शराफत अली ने ही यह स्मैक शहजाद के हाथों देहरादून में मंगाई थी। शराफत अली इस स्मैक को सेलाकुई और विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरों के हाथों बेचता है। पूछताछ में कई और ड्रग्स पैडलरों के नाम सामने आए है जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *