प्रदेश में आप की सरकार बनी, तो आम जनता तक पहुंचेगी सभी सुविधाएं: प्रवीण कुमार

dehradun Haridwar political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
आम आदमी पार्टी ने रुड़की में अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनेगी।
प्रशासनिक भवन रुड़की में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली से आये विधायक प्रवीण ने बताया कि आज पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर जोनल प्रभारी श्रीचंद बोहरा व विधायक प्रवीण ने कहा कि उत्तराखण्ड की सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही हैं तथा इस सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दिलवाया और भाजपा व कांग्रेस दोनों ही सरकारें किसानों के गन्ना भुगतान को समय पर कराने में फैल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता से किये हुये वायदों को भूल गई हैं, जो सरासर धोखा हैं। लोग आप पार्टी की सरकार चाहते हैं और जनता की मांग पर ही उत्तराखण्ड में चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है। वह दिन दूर नहीं जब, इन झूठी सरकारों को उत्तराखण्ड से भगाकर प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की प्राथमिकता है कि वह जनता को बिजली, पानी सस्ता देगी और युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगी और जो वायदे किये जायेंगे, उनको पूरा करेंगे। यही कारण है कि लोगों का रुझान आप पार्टी की ओर तेजी से बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह जनता यहां उत्तराखण्ड में भी कांग्रेस और भाजपा को हराकर आईना दिखायेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता एड. महक सिंह सैनी, दुष्यंत, शशि पुण्डीर, ब्रह्मसिंह धीमान आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और पार्टी में आये लोगों का हृदय से स्वागत किया। इस मौके पर जोनल प्रभारी श्रीचंद बोहरा, नीवन मारिया, डॉ. हरविंदर त्यागी, ब्रह्म सिंह, शशि पुण्डीर, दुष्यंत महारथी, नाथीराम सैनी, वेदपाल सैनी, मनोज द्विवेदी, अपफरोज, जितेन्द्र मलिक, सुनील सिंघल, राजू विराटिया, प्रवीण, सुरेश, बालचंद सैनी, विजय पाल सैनी, सुबोध शर्मा, इसरार मोहम्मद, शाहरूख, मो. शोकीन, सुनीता सैनी, सतेन्द्र सैनी, निशांत सैनी, अक्षय सैनी, जहूर मोहम्मद, युुनस, विजयपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *