बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गैंगस्टर एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने मुजफ्फरनगर स्थित घर में छिपा बैठा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक वसीम पुत्र शेरजाँह निवासी ग्राम व पोस्ट खरड थाना फुगाना जिला मु0नगर उ0प्र0 के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार पर धारा- 2/3 गैग्स्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, जीआरपी के निर्देश पर थानास्तर पर टीम का गठन किया। जांच पड़ताल में आरोपी के मुजफ्फरनगर में होने का पता चला। जिस पर थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर संजय शर्मा के नेतृत्व में एक टीम मुजफ्फरनगर भेजी गई। जहा से आरोपी को धर दबोच लिया गया। आरोपी पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।