बजरंग दल समेत 9 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज, वेलेंटाइन डे पर दो पक्षों में जमकर चले थे लाठी डंडे

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की में वेलेंटाइन डे के मौके पर शुक्रवार को देर शाम हरिद्वार रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के निकट बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और अन्य युवकों के बीच हुई झड़प में कोतवाली पुलिस ने 9 युवकों को नामजद करते हुए 50 से अधिक के खिलाफ मलबा करने, शांति भंग करने व उपद्रव मचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इन दौरान पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बजरंग दल व अन्य युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे युवकों को डंडे फटकार कर तीतर बितर किया। पुलिस ने इस मामले में शांति भंग, मलबा करने व उपद्रव मचाने के मामले में वादी मेहरबान की तहरीर पर अमन गिरी, प्रशांत राणा, एके सैनी को नामजद करते हुए 50 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दूसरी ओर शिवप्रसाद त्यागी की ओर से आई तहरीर में पुलिस ने शाकिर, अरमान, आर्यन हैकर्स, खन्ना उर्फ सिद्धार्थ उर्फ शादाब, दानिश व अरमान मलिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि सार्वजनिक रूप से हवा में तलवार व फरसा लहराने, लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करने के मामले में गंगनहर व सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार व देवराज शर्मा ने वादी बनकर शिवप्रसाद त्यागी, सुनील कश्यप व संजय धीमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *