छात्राओं ने कहां सीखे आत्मरक्षा के गुर, जाने

Education Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन साहसी’ कार्यक्रम के अंतर्गत डीपीएस दौलतपुर की छात्राओं को बुधवार को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। छात्राओं को हमलावरों से बचाव की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी गई।
इस दौरान छात्राओं ने जाना कि हमलावरों से कैसा बचा जाए। बताया गया कि बचाव के लिए पेन, हेयर पिन्स, कंघा तथा काॅपी आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पंचिंग, डिफेंस पोजिशन आदि के तरीके बताए जाएंगे। एबीवीपी के राहुल ने बताया कि मिशन साहसी के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों की 1500 छात्राओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि 15 दिसंबर तक प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का एक सामूहिक प्रदर्शन भल्ला स्टेडियम में आगामी 16 दिसंबर को कराया जाएगा।
प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत छात्राएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि आत्म रक्षा के लिए निडर रहने की आवश्यकता है। कहा कि आत्मरक्षा के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य प्रशिक्षक संदीप, अमर, मेघा तथा विक्रांत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *