बदचलन बहू का हत्यारा ससुर गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News

बेटे की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ससुर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है।
मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल सुनील मीणा ने बताया कि आरोपी मदन लाल ने अपनी बहू सीमा की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था। बताया कि 04 नवम्बर को गुरुचरन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम हरिपुर जमन सिंह देवलचौड हल्द्वानी जिला नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में दी तहरीर में बताया कि मदन लाल पुत्र पोपीराम निवासी ग्राम जोगीठेर थाना अलीगंज बरेली उप्र अपनी बहू सीमा तथा पोता-पोती के साथ किराये पर रहने आया था। 18 सितम्बर की शाम को आसपास के लोगों को अपनी बहू सीमा के बिना बताये कहीं चले जाने की बात कहने लगा। अगले दिन सभी को बिना बताये पोता पोती को साथ लेकर कहीं चला गया था। 27 सितम्बर को गाँव के जंगल में एक महिला का कंकाल मिला था। सम्भवतः मदन लाल ने अपनी बहू सीमा की हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसएसआई कश्मीर सिंह को विवेवना दी। इस केस का खुलासा करने के लिए अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक कश्मीर सिंह व एसओजी प्रभारी नैनीताल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी मदन लाल को रामपुर रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।
सीमा की हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि उसकी पुत्रवधू सीमा की शादी उसकेे बेटे दिनेश पाल से करीब साढे तीन वर्ष पूर्व हुई थी। बेटा मानसिक रुप से अस्वस्थ है। जिस कारण मेरी बहू सीमा के हमारे गाँव के लोगों के साथ अवैध सम्बन्ध हो गये थे। जिस कारण परविार की काफी बदनामी हो रही थी। मैं सलीम ठेकेदार के यहाँ काम करने लगा। अगले दिन सीमा भी काम पर मेरे साथ गयी। जहाँ पर वह फिर से लडकों से बात करने लगी। मैंने घर आकर मना किया तो वह नहीं मानी, और गाली गलौच करने लगी। 17 सितम्बर को रात्रि 10 बजे सीमा ने फिर मेरे साथ हाथापाई की। इसी बीच मैने भी उसका गला पकड लिया, जिस कारण वह बेहोश हो गयी। मैने सोचा मर गयी, इसके बाद मैने सीमा को कन्धे पर रखकर झाडियों में फेंक दिया, और तस्सली के लिए उसके उपर चापड से भी कई वार सिर में किये। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने झाडियों से हत्या में प्रयुक्त चापड भी बरामद कर लिया गया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *