बैरागी संतों ने किया कुंभ मेले के प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित

Haridwar Roorkee social

हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कोविड नियमों का पालन करते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा में संक्षिप्त रूप से आयोजित किए गए समारोह में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, एसपी कुंभ मेला सुरजीत सिंह पंवार सहित कई अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संतों ने देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि हम धर्म की रक्षा करेंगे, धर्म हमारी रक्षा करेगा। धर्म से बड़ा संसार में कोई नहीं है। समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में मेला पुलिस ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराया। इसके लिए आईजी संजय गुंज्याल व उनकी पूरी टीम बधाई व आशीर्वाद की पात्र है।
कुंभ मेला सकुशल संम्पन्न कराकर मेला अधिकारी दीपक रावत व आईजी संजय गुंज्याल ने उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। इसके लिए मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी आशीर्वाद के पात्र हैं। वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया बाबा महाराज ने कहा कि कुंभ मेला संपन्न कराने में सभी अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला। कोषाध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मां गंगा एवं मां चण्डी देवी की कृपा तथा कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की कार्यकुशलता से कुंभ मेला सकुशल संपन्न हुआ। मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी संजय गुंज्याल सहित सभी अधिकारियों ने परिवार के सदस्य की तरह सहयोग दिया। प्रभु श्रीराम व महावीर हनुमान की कृपा से कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने वाले सभी अधिकारी तरक्की के नए मुकाम हासिल करेंगे। सुदर्शन आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के आद मेला प्रशासन व पुलिस से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने की परम्परा रही है। इसी परंपरा का पालन करते हुए कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मेला व पुलिस के अधिकारियों ने कहाकि कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराना वाकई बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन संत समाज के सहयोग से पुलिस इस चुनौती से निपटने में कामयाब रही। इसके लिए पुलिस प्रशासन संत समाज का आभारी है। इस अवसर पर महंत नरेंद्रदास, महंत महेशदास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत अवध बिहारी दास, महंत नागा सुखदेव दास, महंत मनीष दास, महंत वैष्णव दास, महंत हितेश दास, महंत सूरजदास, महंत बिहारी शरण आदि संतजन मौजूद रहे। इस दौरान वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री व अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज को निर्मोही अखाड़े का स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *